प्रयागराज में मुख्तार अब्बास नक़वी का बड़ा बयान: सनातन संस्कृति और समावेशी विकास पर जोर, अखिलेश और विपक्ष पर तीखे प्रहार
तहलका टुडे टीम
प्रयागराज, 27 दिसंबर 2024:
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने प्रयागराज में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अपने विचारों और स्पष्ट राजनीति से सनातन संस्कृति, समावेशी विकास, और सामाजिक सौहार्द के मुद्दों पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। नक़वी ने विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया।
सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिशों से सतर्क रहने की नसीहत
मुख्तार अब्बास नक़वी ने सनातन संस्कृति के खिलाफ चल रही साजिशों और छद्म सेक्युलरिज्म पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “सनातन संस्कृति को कमजोर करने के लिए एक साजिशी सिंडिकेट सक्रिय है। हमें ऐसे सामंती संक्रमणों से सतर्क रहना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों की क्रूरता को बहाना बनाकर समाज में फूट डालने की कोशिश हो रही है, लेकिन यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सफल नहीं हो पाएगा।
अखिलेश यादव को महाकुंभ में डुबकी लगाने की सलाह
नक़वी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव महाकुंभ में डुबकी लगा लें, तो उनकी सारी निगेटिविटी धुल जाएगी। जिनकी मानसिकता में निगेटिविटी भरी हो, वे हर काम में कमी निकालते हैं और समाज में भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं।”
उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह आयोजन पूरी दुनिया के सामने भारत की भव्य और दिव्य छवि को प्रस्तुत करेगा। योगी सरकार इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा
महाकुंभ में आतंकी गतिविधियों की आशंका पर नक़वी ने योगी सरकार की “दंगाइयों की ठुकाई और बाहुबलियों की बिदाई” नीति की सराहना की। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में गुंडों और अराजक तत्वों का जो हाल हुआ है, उसे देखकर किसी में भी हिम्मत नहीं होगी कि वह महाकुंभ में अशांति फैलाने का प्रयास करे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो चुके हैं, और यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।”
विपक्ष पर तीखे हमले: “डायनेस्टी पॉलिटिक्स और गठबंधन का गुरूर”
कांग्रेस और सपा गठबंधन पर हमला करते हुए नक़वी ने इसे “महत्त्वाकांक्षाओं के मझधार में फंसे गठबंधन” के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा, “यह गठबंधन जितने छेदों से भरा है, उतने ही ज्यादा मतभेद इसमें मौजूद हैं। जनता ने इन पार्टियों के गुरूर और छल-प्रपंच को पहचान लिया है।”
डायनेस्टी पॉलिटिक्स पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा, “डेमोक्रेसी को डायनेस्टी का डिज्नीलैंड समझने वाले अब जनता के भरोसे को तोड़ नहीं सकते।”
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
नक़वी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत के मजबूत स्तंभ के रूप में याद किया। उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह का योगदान देश के विकास में अविस्मरणीय है। उन्होंने अपने सरल और कुशल नेतृत्व से भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके साथ बिताया समय एक सीखने का अनुभव था। उनके जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।”
प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा और समावेशी राजनीति का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए नक़वी ने कहा, “मोदी जी ने समावेशी सशक्तिकरण की नीति अपनाई है, जिसने समाज में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को खत्म कर दिया है। दुनिया उन्हें संकटमोचक के रूप में देख रही है।”
सनातन और मुस्लिम संस्कृति के बीच संतुलन
सनातन और मुस्लिम समुदाय के बीच संबंधों को लेकर नक़वी ने कहा, “सनातन संस्कृति और मुस्लिम संस्कृति का आपसी जुड़ाव समाज को मजबूत करता है। कुछ आक्रमणकारियों के अपराधों को पूरे समुदाय पर थोपना नफरत फैलाने का जरिया है। हमें संवाद और समन्वय से इन समस्याओं का समाधान करना होगा।”
मुख्तार अब्बास नक़वी ने प्रयागराज में अपने वक्तव्यों के जरिए न केवल भाजपा की नीतियों और दृष्टिकोण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, बल्कि समावेशी विकास, सांप्रदायिक सौहार्द, और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। उनका यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह भाजपा के लिए एक मजबूत सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश देने का माध्यम भी बना।