स्टेट बैंक बड़ेल शाखा में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण और शिक्षा के महत्व पर जोर
बाराबंकी। लखपेड़ा बाग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बड़ेल शाखा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। शाखा प्रबंधक श्री बृजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस कार्यक्रम में शाखा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती साधना मिश्रा, श्रीमती अमिता और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद मिठाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री बृजेश कुमार ने कहा, “देश की प्रगति शिक्षा और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी से जुड़ी हुई है। हमें शिक्षा में आगे बढ़कर देश के विकास के नए दरवाजे खोलने होंगे और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।”
शाखा के अन्य अधिकारियों ने भी शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों और कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने मिलकर देश की तरक्की में अपने-अपने योगदान का संकल्प लिया।