पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप का निर्धन खिलाड़ियों को संबल, समाजवादी पार्टी करेगी हरसंभव मदद।

THlkaEDITR
3 Min Read

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी। गरीब परिवारों से आने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को हॉकी में निखार कर उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाने की महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की पहल को समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला है। रविवार को गांधी भवन में आयोजित नवोदित खिलाड़ी सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समाजवादी पार्टी की ओर से निर्धन मेधावी खिलाड़ियों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर श्री गोप ने क्लब से जुड़े नवोदित हॉकी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही, सीनियर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोबेंद्र कुमार चटर्जी (रोबू) को के.डी. सिंह बाबू खेल सेवा अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा, रेलवे के पूर्व सीनियर खिलाड़ी सलाहउद्दीन किदवई और विजय कुमार अवस्थी को समाजिक सहभागिता सम्मान प्रदान किया गया।

समारोह में श्री गोप ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के खिलाड़ियों के प्रति सम्मान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए बनाए गए इकाना स्टेडियम में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित होते हैं, जो नेताजी मुलायम सिंह यादव की सोच का परिणाम है, जिसे अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने साकार किया।

ज़िला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिस तरह से शिक्षा जगत में ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने नाम कमाया है, उसी तरह खेल जगत में ‘सुपर 16’ हॉकी टीम बनाने की पहल करने वाले क्लब के अध्यक्ष सलाहउद्दीन किदवई की मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोबेंद्र कुमार चटर्जी (रोबू) ने की, जबकि संचालन युवा समाजसेवी श्री पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा, मोहम्मद उमैर किदवई, समाजसेवी अशोक शुक्ला, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, सईद अहमद, ज्ञान सिंह यादव, वीरेंद्र प्रधान, हशमत अली गुड्डू सहित कई प्रतिष्ठित लोग और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में नवोदित खिलाड़ियों के प्रति दिए गए इस संबल और सहयोग से खिलाड़ियों के चेहरे खिले नजर आए, और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनका आत्मविश्वास और बढ़ा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *