लखनऊ/09 फरवरी 2025 – भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान(IRITM), लखनऊ ने 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 10 चल वैजयंती कप जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। यह प्रतिष्ठित प्रदर्शनी 07 से 09 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश राजभवन में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से विभिन्न संस्थानों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने IRITM को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 चल वैजयंती कप प्रदान किए। इस अवसर पर अपर महानिदेशक (ADG), संजय त्रिपाठी ने टीम IRITM को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके समर्पण व परिश्रम की सराहना की।
IRITM को डीजी हाउस बड़ा लान, डीजी हाउस छोटा लान, डीजी हाउस दोनों मेडिसिनल गार्डन, टाइप 5 नंबर 5 लान, रंगमंच, बड़ा झंडा, लैंडस्केप, ऑफिस सर्किल और सुरम्य श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए। इसके अलावा, तीन टीचिंग ब्लॉक लान, डीजी हाउस पहाड़ी लान और डीजी हाउस किचन गार्डन को द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर IRITM की पूरी टीम में हर्ष का माहौल है। संस्थान की उत्कृष्ट बागवानी और पर्यावरण-संरक्षण प्रयासों को इस सफलता के रूप में मान्यता मिली है। इस उपलब्धि ने IRITM को प्रदेश की अग्रणी संस्थाओं में स्थान दिलाया है, जो न केवल रेलवे बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।