इंकलाबी नेता रामचंद्र बक्श सिंह: राजनीति में सेवा और ईमानदारी का प्रतीक,पुण्यतिथि पर सेवा और त्याग को दी गई श्रद्धांजलि

THlkaEDITR
6 Min Read

तहलका टुडे टीम/सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव/मोहम्मद वसीक

बाराबंकी, 31 दिसंबर 2024:बाराबंकी के गौरव और जनता के सच्चे सेवक स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर लखपेड़ा बाग मैरिज लॉन में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सम्मानित नेता, समाजसेवी, और स्वर्गीय सिंह के प्रशंसक एकत्र हुए। सभा में उनकी ईमानदारी, सेवा और समाज के प्रति समर्पण को याद किया गया।

स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह ने 1974 से 1998 तक तीन बार विधानसभा सदस्य और एक बार विधान परिषद सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने राजनीति को समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम बनाया और कभी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इसका उपयोग नहीं किया। उनके योगदान को याद करते हुए सभा में विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन और आदर्शों को समाज के लिए प्रेरणा बताया।

सम्मानित नेताओं और समाजसेवियों के विचार

राम रतन लाल राव (पूर्व विधायक):

“स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह का पूरा जीवन ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा का आदर्श था। उन्होंने बाराबंकी की राजनीति में एक ऐसा मानक स्थापित किया, जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।”
“रामचंद्र बक्श सिंह जी ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ हो, तो राजनीति समाज की बेहतरी के लिए एक सशक्त माध्यम बन सकती है।”

जितेन पटेल (प्रदेश सचिव):
“उनकी सादगी और ईमानदारी ने उन्हें बाराबंकी का प्रिय नेता बना दिया। उन्होंने कभी अपने परिवार के लिए संपत्ति अर्जित करने का प्रयास नहीं किया। उनका पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में समर्पित रहा।”

मौलाना असलम कासमी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख):
“रामचंद्र बक्श सिंह ने समाज के हर वर्ग को एक समान समझा। उन्होंने धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर काम किया। उनके आदर्श राजनीति और समाज के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं।”

विजय कुमार यादव (जिला पंचायत सदस्य):
“रामचंद्र बक्श सिंह जैसे नेता विरले ही होते हैं। उन्होंने अपने जीवन को जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”

अजय सिंह वर्मा (बबलू, पुत्र और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता):
“मेरे पिता ने हमें सिखाया कि राजनीति का असली उद्देश्य समाज की सेवा करना है। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने अपने जीवन में हर कदम पर जनता के भले के लिए काम किया।”

नेता मोहम्मद सबाह एडवोकेट :
“रामचंद्र बक्श सिंह जैसे नेता दुर्लभ हैं। उनकी निष्ठा और सेवा भावना ने बाराबंकी की राजनीति को एक नई ऊंचाई दी। उनकी कार्यशैली और जनसेवा की भावना हमेशा मुझे प्रेरित करती है।”
“रामचंद्र बक्श सिंह जी ने बाराबंकी की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने यह सिखाया कि राजनीति केवल पद और प्रतिष्ठा का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है।”

सेवा और त्याग का जीवन

स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह का जीवन इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना होना चाहिए। उन्होंने न केवल अपनी पैतृक संपत्ति को समाज सेवा में समर्पित किया, बल्कि विधायक रहते हुए भी कभी अपने परिवार के लिए कोई संपत्ति नहीं जोड़ी। उनके जीवन का हर निर्णय और हर कार्य समाज के हित के लिए था।

उनकी यह सेवा भावना इतनी मजबूत थी कि चार बार विधायक और एक बार विधान परिषद सदस्य रहने के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने परिवार के लिए राजनीति का उपयोग नहीं किया। बाराबंकी की जनता के लिए उनके योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन न केवल बाराबंकी, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।

पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस सभा में जिले के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने उन्हें सच्चे अर्थों में जननेता बताते हुए उनके कार्यों और आदर्शों को अपनाने की बात कही। सभा में यह संकल्प लिया गया कि स्वर्गीय सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के कमजोर और असहाय वर्ग की सेवा की जाएगी।

बाराबंकी की राजनीति में अमिट छाप

रामचंद्र बक्श सिंह का जीवन और उनके कार्य बाराबंकी की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ गए। उनकी ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना को हर वर्ग के लोगों ने सराहा। उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद करते हुए बाराबंकी के लोग आज भी उन्हें अपना पथ प्रदर्शक मानते हैं।

इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि स्वर्गीय सिंह का जीवन हमें यह सिखाता है कि एक सच्चा नेता वही होता है, जो अपने स्वार्थों को त्यागकर समाज के लिए कार्य करता है। उनका योगदान बाराबंकी की राजनीति और समाज सेवा में सदैव याद किया जाएगा।

स्वर्गीय रामचंद्र बक्श सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाराबंकी की जनता ने उनके आदर्शों को अपनाने और उनकी सेवा भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उनका जीवन हम सभी को यह सिखाता है कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की सेवा का सबसे बड़ा जरिया है।

#RamchandraBakshSingh
#BarabankiLegend
#HonestLeadership
#PoliticalInspiration
#ServiceAndSacrifice
#BarabankiPride
#SocialWelfare
#TrueLeader
#InspiringPolitician
#PunyatithiTribute

#BarabankiEvents
#PoliticalLeaders
#RespectAndHonour
#LegacyOfService
#CommunityLeader
#SacrificeForSociety
#UPPolitics
#InspirationalStory
#SocialChange
#PublicService

#NeverForgotten
#LeadershipMatters
#BarabankiHeroes
#InspirationToAll
#HonourAndRespect
#PoliticsForChange
#BarabankiMemories
#LegendaryLeader
#TributeToGreatness
#VisionaryLeader

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *