स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सट्टी बाजार शाखा में ध्वजारोहण, देश की तरक्की का दिया संदेश
बाराबंकी। सट्टी बाजार, नबीउल्लागंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक श्री अली मोहम्मद ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम मेहरोत्रा और शाखा के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री अली मोहम्मद ने कहा, “देश की तरक्की तभी संभव है जब हर नागरिक ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करे। हमें देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”
सहायक प्रबंधक प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने भी कर्मचारियों और ग्राहकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
श्री पुरुषोत्तम मेहरोत्रा ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र देश की प्रगति का मजबूत आधार है, और हमें इस दिशा में अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर शाखा के कर्मचारियों और ग्राहकों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।