ठंडक से ठिठुरता बचपन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से वफा अब्बास की अम्बर फाउंडेशन का स्वेटर वितरण, काजी-ए-शहर मौलाना फिरंगी महली ने पहुंचकर बढ़ाई रौनक, दी दुआएं और की हौसला अफजाई

THlkaEDITR
4 Min Read

ठंडक से ठिठुरता बचपन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से वफा अब्बास की अम्बर फाउंडेशन की स्वेटर वितरण मुहिम, काजी-ए-शहर मौलाना फिरंगी महली ने बढ़ाई रौनक,दी दुआएं और की हौसला अफजाई

तहलका टुडे टीम

लखनऊ, 7 जनवरी:कड़ाके की ठंड में ठिठुरते बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से कैसरबाग के मछली मोहाल क्षेत्र में अम्बर फाउंडेशन और आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के सहयोग से मदरसा सत्तारिया रजविया फिरंगी महल के बच्चों और क्षेत्रीय जरूरतमंदों को 200 स्वेटर वितरित किए गए। इस नेक कार्य को अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने सांसद लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से शुरू किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष इकबाल हाशमी ने की, जबकि संरक्षक काजी-ए-शहर मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मदरसा सत्तारिया रजविया के शिक्षक मौलाना कसासुल वारिस ने तिलावते कलाम-ए-पाक से किया, जिसके बाद मदरसे के छात्र मोहम्मद शाहनवाज ने नात-ए-पाक पेश कर समां बांध दिया।

मानव सेवा का महत्व:
मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने अपने संबोधन में कहा, “इस्लाम में इबादत के साथ-साथ इंसानों के हक अदा करने पर बहुत जोर दिया गया है। नेक बंदा वही है जो अल्लाह की नेमतों को दूसरों के साथ बांटता है। यह मुहिम इसी शिक्षण का एक शानदार उदाहरण है।” उन्होंने कार्यक्रम का समापन मुल्को-मिल्लत की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआओं के साथ किया।

  1. शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष जोर:
    अम्बर फाउंडेशन की शाज़िया हसन ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत लखनऊ की आम जनता की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फाउंडेशन जरूरतमंदों की चिकित्सा और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने मछली मोहाल क्षेत्र में 60 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा कर कई परिवारों को राहत दी है।

200 जरूरतमंदों को मिली राहत:
कार्यक्रम के दौरान मदरसे के छात्रों और क्षेत्रीय जरूरतमंदों को 200 स्वेटर वितरित किए गए। उपस्थित लोगों में अंजुमन वजीफाए सादात के ज़मानत अली, कारी मुबारक, मोहम्मद खालिद, मीडिया प्रभारी समर मेहदी, फैजान फिरंगी महली एडवोकेट और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

समाज सेवा का संदेश:
कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ ने फाउंडेशन के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाया। मौलाना फिरंगी महली ने अम्बर फाउंडेशन की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम जरूरतमंदों की सेवा के साथ समाज को एकजुट करने का प्रयास भी है।

सकारात्मक पहल:
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से वफा अब्बास के नेतृत्व में अम्बर फाउंडेशन का यह प्रयास ठंड में ठिठुरते बच्चों के लिए राहत और समाज के लिए एक प्रेरणा बना। काजी-ए-शहर मौलाना अबुल इरफान की उपस्थिति ने इस मुहिम को और अधिक गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान दी गई दुआओं और हौसला अफजाई ने इस प्रयास को और भी खास बना दिया।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *