🔥 भारत–ईरान में आग लगाने वाला शैतान ट्रंप, अब अपने ही देश में घिरा
2600 से ज्यादा जगहों पर ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन, व्हाइट हाउस तक गूंजा जनता का गुस्सा
वॉशिंगटन डीसी/तहलका टुडे ब्यूरो –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्हें भारत और ईरान में तनाव भड़काने वाला शैतान कहा जा रहा है, अब अपने ही देश में जनता के गुस्से के घेरे में आ गए हैं। उनके तानाशाही रवैये और विवादित फैसलों के खिलाफ अमेरिका भर में 2600 से ज्यादा जगहों पर ‘नो किंग्स’ मार्च निकाले गए। राजधानी वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क, शिकागो और अटलांटा तक सड़कों पर जनता का सैलाब उमड़ पड़ा।
✊ “नो किंग्स” का नारा – जनता का हुंकार
कैपिटल तक मार्च करते हुए लोगों ने लोकतंत्र को बचाने की पुकार लगाई। रैली में माहौल कार्निवल जैसा था, मगर नारों में गुस्सा साफ झलक रहा था।
👉 “हम लोकतंत्र और सच्चाई के लिए खड़े हैं, सत्ता के अतिक्रमण को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे,” – एक प्रदर्शनकारी।
😨 डर और नाराज़गी
स्टीफन केनी ने कहा –
👉 “मैं अपने लोकतंत्र, अप्रवासी पड़ोसियों और समुदाय के लिए डरी हुई हूं। मेरे ट्रांस दोस्त अपनी जान को लेकर बेहद डरे हुए हैं।”
एक अन्य प्रदर्शनकारी, ट्रंप का मास्क पहनकर बोला –
👉 “मैं नहीं चाहता कि असहमति को कुचलने के लिए सेना का इस्तेमाल हो।”
🏛️ ट्रंप का बचाव
हजारों लोगों के विरोध पर ट्रंप ने सफाई दी –
👉 “वे मुझे राजा कह रहे हैं… लेकिन मैं राजा नहीं हूं।”
💡 आयोजन और समर्थन
करीब 300 जमीनी संगठनों ने इस मार्च का आयोजन किया। आंदोलन को सीनेटर बर्नी सैंडर्स और अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज जैसे बड़े नेताओं का समर्थन मिला।
🌐 दुनिया के लिए संदेश
भारत और ईरान में आग लगाने वाला ट्रंप अब अपने ही नागरिकों द्वारा तानाशाह कहा जा रहा है। 2600 से ज्यादा प्रदर्शनों का ये तूफान दिखाता है कि अमेरिका की जनता अब किसी भी कीमत पर चुप नहीं रहेगी
📌 #TrumpProtest #NoKings #TahlkaToday #BreakingNews #AmericaBurning #TrumpVsDemocracy