तहलका टुडे टीम/तकी मुस्तफा
लखनऊ की ऐतिहासिक आसिफी मस्जिद में जुमे के खुतबे के दौरान इमाम-ए-जुमा आफ़ताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने बीजेपी और कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी दरअसल कांग्रेस की शागिर्द है, क्योंकि जिस तरह कांग्रेस ने औक़ाफ़ को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया था, अब वही काम बीजेपी कर रही है। बल्कि हक़ीक़त ये है कि बीजेपी में बैठे कांग्रेस के लोग आज औक़ाफ़ को खत्म करने की नापाक साज़िश चला रहे हैं।
मौलाना कल्बे जवाद ने केंद्र सरकार द्वारा गठित जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) को एक धोखा करार दिया और साफ कहा कि वे इस फरेब के खिलाफ हर आंदोलन,
खासकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एहतिजाज में शरीक होंगे। उन्होंने दो-टूक लहजे में कहा कि जो लोग मुस्लिम क़ौम की चमचागिरी में जेपीसी का समर्थन कर रहे हैं, वे क़ौम और इमामे ज़माना के गद्दार हैं।
मौलाना ने अपील की कि मुसलमानों को औक़ाफ़ की हिफ़ाज़त के लिए एकजुट होना होगा और सरकार की साज़िशों का मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि औक़ाफ़ की लूट को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ जंग जारी रहेगी।
इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मौलाना कल्बे जवाद का ये बयान औक़ाफ़ की सुरक्षा और मुस्लिम हक़ों के लिए चल रहे संघर्ष में एक नया मोड़ ला सकता है।