बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात : बेतिया में नया आरओबी समर्पित, वंदे भारत ट्रेन चलाने पर विचार रेलवे के स्वर्णिम युग की ओर बिहार, 95 हजार करोड़ के निवेश से होगा ऐतिहासिक बदलाव

THlkaEDITR
4 Min Read

तहलका टुडे टीम/सैयद रिज़वान मुस्तफा

बेतिया, बिहार : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेतिया में समपार सं. 02 पर नवनिर्मित सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने नारी शक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं के माध्यम से आरओबी का लोकार्पण करवाया। इस पुल के चालू होने से बेतिया शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, आवाजाही सुगम होगी और रेलवे परिचालन की संरक्षा भी बढ़ेगी।

रेलवे के विकास पर बड़ा फोकस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड ₹10,066 करोड़ का बजट मिला है, जो 2009-2014 के औसत बजट से लगभग 9 गुना अधिक है।

उन्होंने बताया कि बिहार में रेलवे के समग्र विकास के लिए ₹95,566 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिससे अगले 5 वर्षों में रेलवे नेटवर्क का पूर्ण परिवर्तन होगा। वर्ष 2014 से अब तक 1832 किमी नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। इसके अलावा, बिहार में 3020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण भी पूरा कर लिया गया है।

बिहार को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की सौगात

रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल समेत 98 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की जानकारी दी। इसके तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन को ₹442 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसके अलावा, बिहार में नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी मिल चुकी है, जिससे इस क्षेत्र में नई ट्रेनों का संचालन संभव होगा।

वंदे भारत ट्रेन पर बड़ा बयान

बेतिया में आयोजित समारोह के दौरान स्थानीय सांसदों और जनता ने बेतिया से होकर गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग रखी। इस पर रेल मंत्री ने विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पूरे भारत में कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

बिहार में रोजगार के अवसर

रेलवे में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। रेल मंत्री ने बताया कि 95 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जबकि पिछले साल पारदर्शी तरीके से 1.51 लाख भर्तियां की गई थीं।

रेलवे की नई योजनाएं

100 अमृत भारत ट्रेनें लंबी दूरी के लिए बनाई जाएंगी।

50 नमो भारत ट्रेनें कम दूरी के लिए चलाई जाएंगी।

वाल्मीकिनगर-सगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड का दोहरीकरण किया जा रहा है।

बेतिया शहर को मिला आधुनिक आरओबी

₹103 करोड़ की लागत से निर्मित यह आरओबी बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच स्थित है। इसके मैनाटांड और नरकटियागंज लेन 2024 में शुरू हो गए थे और शेष सड़क उपरि पुल जनवरी 2025 में पूरा हुआ। इसके चालू होने से शहर में यातायात सुगम होगा और रेलवे परिचालन में भी सुरक्षा बढ़ेगी।

मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण

रेल मंत्री बेतिया के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे और वहां के 3डी मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने में कोई धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें

श्री सतीश चंद्र दुबे (कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार)

डॉ. संजय जायसवाल (सांसद)

श्री सुनील कुमार (सांसद)

श्री गोपालजी ठाकुर (सांसद)

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव

बेतिया और बिहार के लिए यह दिन रेलवे विकास के नए युग की शुरुआत साबित होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *