बाराबंकी, 16अप्रैल 2025
इमाम ख़ुमैनी फ़ाउंडेशन (भारत) द्वारा TLM हॉस्पिटल बाराबंकी और काज़मी एजुकेशनल एंड हेल्थ केयर सोसाइटी, रसूलपुर के सहयोग से ग्राम सहरी में एक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस नेक और इंसानी खिदमत से भरपूर कार्यक्रम की मेजबानी समाजसेवी मोहम्मद महमूद उर्फ़ बादशाह ने की।
इस शिविर में 74 ग्रामीण मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 22 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। चिन्हित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु सूचीबद्ध किया गया। साथ ही ज़रूरतमंदों को फ्री दवाइयां, चश्मे और विशेषज्ञ परामर्श भी प्रदान किया गया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम:
डॉ. मुमताज़ अहमद
डॉ. गरिमा सिदार
डॉ. तनवीर हुसैन
डॉ. ज़ाकिर अली
डॉ. दीपक मसीह
कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले वालंटियर्स :
शरफ़ बाराबंकवी, अनवर अली और मोहम्मद मीज़ान ख़ान ने कैंप की व्यवस्था, पंजीकरण और मरीजों की सहायता में उल्लेखनीय सेवा दी।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कार्यक्रम के संयोजक और समाजसेवी डॉ. रेहान काज़मी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
यह सम्मान उनके सतत समाजसेवी कार्यों और चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों की मदद के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए दिया गया। इस भावुक क्षण ने पूरे कार्यक्रम को एक आत्मीयता और इंसानियत से भर दिया।
यह शिविर के माध्यम से समाज में सेवा, हमदर्दी और साझा ज़िम्मेदारी का बेहतरीन संदेश गया।
ग्राम सहरी के लोगों ने इस कार्यक्रम को “आंखों का नूर” और दिलों की रौशनी बताया और आयोजकों के प्रति दिल से शुक्रिया अदा किया।