वक्फ संशोधन विधेयक: मुस्लिम क़ौम का बड़ा ऐलान, सड़कों पर होगा जोरदार आंदोलन
तहलका टुडे टीम
लखनऊ | आसिफी मस्जिद: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पूरे देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना डॉ. कल्बे जवाद नकवी ने शुक्रवार को आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद प्रेस से बातचीत की और इस विधेयक को इज़राइली नीति का हिस्सा करार देते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने साफ कहा कि यदि यह विधेयक पास होता है, तो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ पूरी क़ौम सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी।
https://youtu.be/30SeOGyA1XA?si=zN00OWgEZZT_x1Or
इज़राइली नीति पर आधारित है वक्फ बिल, सरकार हटाए लाखों अवैध मंदिर – मौलाना कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने सरकारी ज़मीनों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में एक लाख से ज्यादा मंदिर सरकारी ज़मीनों पर बने हुए हैं, जो पूरी तरह अवैध हैं। सरकार को चाहिए कि यदि वह न्यायप्रिय है, तो इन अवैध मंदिरों को भी हटाए।
उन्होंने आगे कहा कि मंदिरों में रखा हुआ सोना देश के गरीब हिंदुओं में बांटा जाए, जिससे गरीबी खत्म हो सके और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। उन्होंने तर्क दिया कि यदि यह सोना गरीबों में बांटा जाता है, तो डॉलर का मूल्य 90 से 20 रुपये तक गिर सकता है, और पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं।
वक्फ संपत्तियों पर सबसे बड़ा घोटाला लखनऊ में, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई – कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर सबसे बड़ा घोटाला लखनऊ में हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएम और कमिश्नर की सरपरस्ती में वक्फ की ज़मीनों को बेचा और हड़पा गया है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि इन घोटालों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
‘मंदिरों का सोना निर्धन हिंदुओं में बांटा जाए, डॉलर 90 से 20 पर आ जाएगा’ – मौलाना कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि मंदिरों में पड़ा ट्रिलियन्स का सोना यदि गरीबों में बांट दिया जाए, तो देश से गरीबी मिट सकती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार जब भी किसी नई योजना के लिए फंड की कमी का हवाला देती है, तो उसे मंदिरों के सोने पर भी ध्यान देना चाहिए।
“अगर मंदिरों के सोने का सही इस्तेमाल किया जाए, तो न केवल भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि डॉलर का मूल्य भी गिर सकता है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे और गरीब हिंदुओं का जीवन बेहतर हो सकेगा,” मौलाना ने कहा।
ओम प्रकाश राजभर को हटाने की मांग, 5 लाख में कब्र बेचने वाले बयान की हो जांच
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा “5 लाख में कब्र बेचने” संबंधी बयान को लेकर मौलाना कल्बे जवाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बयान की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि “अगर ओम प्रकाश राजभर का दावा झूठा निकलता है, तो उन्हें तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। यह बयान केवल एक धर्म विशेष को बदनाम करने की साजिश है।”
वक्फ बचाने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सेव वक्फ इंडिया मिशन का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
इस मौके पर सेव वक्फ इंडिया मिशन के वाइस प्रेसिडेंट सैयद रिजवान मुस्तफा भी मौलाना कल्बे जवाद नकवी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला करार दिया और कहा कि यदि सरकार वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाएगी, तो इसका पुरजोर विरोध होगा।
“मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सेव वक्फ इंडिया मिशन के नेतृत्व में जल्द ही देशव्यापी आंदोलन होगा, जिसमें हर मुसलमान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा,” सैयद रिजवान मुस्तफा ने कहा।
‘अगर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार नहीं ग़द्दारी करेंगे, तो विधेयक पास नहीं होगा’
मौलाना ने विपक्षी दलों को चेताया कि यदि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे नेता सरकार के दबाव में आकर इस विधेयक का समर्थन करते हैं, तो यह इतिहास में एक काला धब्बा होगा। उन्होंने सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से इस विधेयक के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
देशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी
वक्फ संपत्तियों की रक्षा और अल्पसंख्यक अधिकारों को बचाने के लिए अब मुस्लिम समाज खुलकर विरोध करने के लिए तैयार है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, सेव वक्फ इंडिया मिशन और अन्य मुस्लिम संगठन जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा कर सकते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस विरोध पर क्या रुख अपनाती है और विपक्ष इसे किस तरह से उठाता है। मुस्लिम समुदाय अब अपने हक के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहा है।