तहलका टुडे टीम/अली मुस्तफा
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में वियतनाम के वियेंटियान में मलेशिया, लाओ पीडीआर और चीन के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान रक्षा संबंधों को मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर व्यापक चर्चा की गई।
राजनाथ सिंह ने मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो श्री मोहम्मद ख़ालिद बिन नॉर्डिन से बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके बाद, लाओ पीडीआर के रक्षा मंत्री जनरल चांसामोन चानयालथ से मुलाकात कर रक्षा उद्योग में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की और उन्हें 10-12 फरवरी 2025 को बेंगलुरु में होने वाले एरो इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने का न्यौता दिया।
चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन के साथ उनकी बैठक बेहद उपयोगी रही। इस बातचीत में आपसी विश्वास और समझ को फिर से मजबूत करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी।
इन बैठकों से भारत के एशियाई देशों के साथ रक्षा संबंधों को नई मजबूती मिली है और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं सहयोग के प्रयासों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके बाद, राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर के रक्षा मंत्री जनरल चांसामोन चानयालथ से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की और जनरल चानयालथ को 10-12 फरवरी 2025 में बेंगलुरु में होने वाले एरो इंडिया कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया।
इन मुलाकातों से भारत की रक्षा साझेदारी को और भी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
RajnathSingh #DefenceDiplomacy #IndiaDefenceRelations #IndiaMalaysiaRelations #IndiaLaosRelations #IndiaChinaRelations #AeroIndia2025 #GlobalSecurity #MutualTrust #StrategicPartnership #IndoPacific