अयोध्या ने खोया एक नायाब हीरा: वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

THlkaEDITR
4 Min Read

अयोध्या ने खोया एक नायाब हीरा: वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

तहलका टुडे टीम

जनपद अयोध्या से बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘आज तक’ के जिला संवाददाता बनवीर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। वे बिस्तर पर मृत पाए गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।

दो दशक से अयोध्या की आवाज बने बनवीर सिंह

बनवीर सिंह पिछले दो दशकों से ‘आज तक’ के माध्यम से अयोध्या की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे थे। उनकी रिपोर्टिंग में समाज के प्रति एक गहरी संवेदनशीलता और ईमानदारी नजर आती थी। जनहित के मुद्दों को निर्भीकता से उठाने में वे हमेशा अग्रणी रहे। उनकी सरल भाषा, मिलनसार व्यक्तित्व और निडर पत्रकारिता ने उन्हें जनपद में एक अलग पहचान दी थी।

उनके सहयोगी बताते हैं कि बनवीर सिंह कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते थे। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, वे अपनी मुस्कान और सहजता से हर समस्या का समाधान निकालते थे।

सिस्टम में रहकर पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती

प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद रिज़वान मुस्तफा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, बनवीर सिंह भाई जैसे पत्रकारों का अचानक चले जाना बेहद दुखद है।”

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों के लिए एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत है, जो उन्हें आर्थिक और मानसिक सुरक्षा प्रदान कर सके, ताकि वे बिना किसी तनाव के समाज की सेवा कर सकें।

रात की नींद से नहीं जागे बनवीर सिंह

बताया जा रहा है कि रात में बनवीर सिंह अपने घर पर सोए, लेकिन सुबह जब परिवार ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे नहीं जागे। यह खबर सुनते ही पूरे जनपद में सन्नाटा छा गया। एक बेहतरीन साथी, जो हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता था, यूं अचानक चला गया कि हर कोई स्तब्ध रह गया।

शोक की लहर और अंतिम विदाई

उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। हर किसी की आंखों में गम और दिल में उनके लिए सम्मान था। सभी ने यह माना कि अयोध्या ने एक ऐसा निर्भीक और ईमानदार पत्रकार खो दिया है, जिसकी भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है।

प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे बनवीर सिंह

बनवीर सिंह ने अपनी सशक्त और निष्पक्ष पत्रकारिता से जो आदर्श स्थापित किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनकी लेखनी उनका चैनल पर प्रेजेंटेशन और उनके विचार हमेशा जीवित रहेंगे। वे एक ऐसे पत्रकार थे, जिन्होंने न केवल कलम से, ज़बान से बल्कि अपने व्यवहार से भी यह दिखाया कि सच्चाई के साथ खड़े रहना कितना जरूरी है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल दें।
शोक संतप्त परिवार, साथी पत्रकारों और सभी शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

#SeniorJournalist #BanveerSingh #AyodhyaNews #PressFoundationTrust #SyedRizwanMustafa #JournalismLoss #HeartAttack #TodayNews #PressFreedom #JournalismChallenges #Ayodhya

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *