तहलका टुडे टीम
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त नीति के बावजूद भू-माफिया खुलेआम कानून का मजाक बना रहे हैं। बाराबंकी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दबंग माफियाओं ने प्रशासन और अदालत को धता बताते हुए पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की, विरोध करने पर उसका मकान बुलडोजर से गिरा दिया और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
बस अड्डे के पास नाले पर कॉम्प्लेक्स बनाने वाले, वन विभाग और वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वाले इन दबंगों ने अब एक और खौफनाक कारनामा कर दिखाया। नए जिलाधिकारी के स्वागत के नाम पर इन्होंने अपनी दबंगई का नया खेल खेला और कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं।
“थाना, अदालत, प्रशासन सब हमारी मुठ्ठी में…”
इस भू-माफिया गैंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम दावा करते हैं कि थाना, अदालत और प्रशासन सब उनके इशारे पर चलते हैं। यही नहीं, इनका नेटवर्क इतना मजबूत है कि जब कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है, तो ये हाईकोर्ट में रिट डालकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फंसाने की धमकी देते हैं।
न्यायपालिका भी इनके निशाने पर, वकीलों से कर चुके हैं मारपीट
इतना ही नहीं, इन माफियाओं पर अदालतों में भ्रष्ट मजिस्ट्रेटों को खरीदने और फरियादियों के वकीलों से मारपीट करने के आरोप भी लग चुके हैं। अदालतों में इनका इतना आतंक है कि पीड़ितों को न्याय तक नहीं मिलने दिया जाता।
योगी सरकार को खुली चुनौती
इन माफियाओं ने न केवल प्रशासन को बल्कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी खुली चुनौती दे दी है। बाराबंकी में इनका आतंक इस हद तक बढ़ चुका है कि लोग इनके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं। सवाल यह उठता है कि क्या योगी सरकार इन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेगी या फिर ये गैंग इसी तरह कानून को ठेंगा दिखाते रहेंगे?
भू-माफिया गैंग के नाम, खुलेआम गुंडागर्दी
पीड़ित मो. रईस सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि जसमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, रविन्द्र सिंह (पुत्रगण कल्याण सिंह), सरदार संतोष सिंह (पुत्र ईश्वर सिंह) सहित 4-5 अज्ञात लोग 9 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे जबरन उनकी भूमि पर घुस आए और जेसीबी (UP32 HN 6040) से उनके मकान को गिरा दिया। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो इन माफियाओं ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित मो. रईस सिद्दीकी ने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है। उन्होंने मांग की है कि इन दबंगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
प्रशासन की चुप्पी, जनता में आक्रोश
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि जब सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चला रही है, तो फिर बाराबंकी में ये माफिया कैसे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं?
अब देखना होगा कि योगी सरकार और बाराबंकी प्रशासन इन भू-माफियाओं पर क्या कड़ा कदम उठाते हैं या फिर ये माफिया यूं ही बेलगाम रहेंगे?