तहलका टुडे इंटरनेशनल डेस्क
📅 31 जुलाई 2025 | लोमे, टोगो
टोगो गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम जीन-लुसिएन क्वासी लान्यो सावी दे तोवे ने 31 जुलाई 2025 को भारत के नए राजदूत श्री सय्यद रज़ी हैदर फ़हमी से उनके राजनयिक परिचय पत्र (Credentials) प्राप्त किए। इस गरिमामयी अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक भेंटवार्ता भी संपन्न हुई।
इस पहली मुलाकात में श्री फ़हमी ने भारत-टोगो के बीच पिछले कुछ वर्षों में बढ़ते हुए सहयोग की सराहना की और साझा हितों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कार्यकाल न सिर्फ़ राजनयिक संबंधों को मज़बूत करेगा, बल्कि आर्थिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक साझेदारी को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
“मैं टोगो सरकार और राष्ट्रपति महामहिम सावी दे तोवे का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस महान देश में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। मेरा ध्यान विशेष रूप से राजनीतिक सहयोग को गहराने, व्यापारिक अवसरों का विस्तार करने और रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत करने पर रहेगा।”
— श्री सय्यद रज़ी हैदर फ़हमी, भारत के राजदूत, टोगो
🇮🇳🤝🇹🇬 भारत-टोगो : बढ़ता हुआ रणनीतिक सहयोग
भारत और टोगो के बीच द्विपक्षीय सहयोग बीते वर्षों में उल्लेखनीय रूप से सशक्त हुआ है। दोनों देशों ने औद्योगिक विकास, लघु और मध्यम उद्यमों का संवर्धन, उच्च शिक्षा, मानव संसाधन विकास, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन से मुकाबले जैसे विविध क्षेत्रों में मिलकर कार्य किया है। यह सहयोग सतत विकास और वैश्विक जिम्मेदारियों को लेकर दोनों देशों की साझा सोच को प्रतिबिंबित करता है।
🌍 राजनयिक अनुभव से परिपूर्ण एक प्रतिनिधि
श्री सय्यद रज़ी हैदर फ़हमी एक अनुभवी और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक हैं, जिन्होंने इससे पूर्व सऊदी अरब, श्रीलंका, इंडोनेशिया, यमन और क़तर जैसे महत्वपूर्ण देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपने व्यापक अनुभव के बल पर, वह टोगो में भारत की नीतियों को मजबूती से आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
उनकी नियुक्ति को विशेषज्ञों द्वारा भारत-अफ्रीका रणनीतिक साझेदारी को और गति देने वाला कदम माना जा रहा है, विशेषकर उस दौर में जब अफ्रीकी देशों में भारत की भागीदारी लगातार गहरी होती जा रही है।