तहज़ीब के शहर लखनऊ की तरक़्क़ी की तस्वीर दिल्ली में पेश — अम्बर फ़ाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अहम मुलाक़ात

THlkaEDITR
3 Min Read

तहलका टुडे टीम

दिल्ली, 22 जुलाई – तहज़ीब, तमीज़ और गंगा-जमुनी संस्कृति के लिए मशहूर लखनऊ के वर्तमान सांसद और भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से आज अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि उसमें लखनऊ की तरक्की, समाज के वंचित तबके की बेहतरी और युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए चल रही योजनाओं का एक मार्मिक खाका प्रस्तुत किया गया।

वफ़ा अब्बास ने लखनऊ में अम्बर फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न मानवीय और शैक्षिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिन्हें अब तक हज़ारों लोगों को सीधा लाभ मिल चुका है।

प्रस्तुत की गईं प्रमुख योजनाएं:

🔹 “कलेक्टर बिटिया” मुहिम के ज़रिए बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित करने का कार्य
🔹 नीट कोचिंग – मेडिकल क्षेत्र में दाख़िले के इच्छुक छात्रों के लिए मुफ्त मार्गदर्शन
🔹 1000 स्कॉलरशिप्स – आर्थिक रूप से कमज़ोर मेधावी छात्रों को आर्थिक संबल
🔹 750 विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट – रोज़गारपरक प्रशिक्षण की पहल
🔹 32,000 से अधिक हेल्थ टेस्टिंग, 25,000 से ज़्यादा चश्मों का वितरण, और 1,800 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन – स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल
🔹 8172 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिलवाकर इलाज की राह आसान की
🔹 RTE के अंतर्गत स्कूल एडमिशन, CM राहत कोष, जनसेवा केंद्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का फॉर्म भरवाने में मदद
🔹 शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, माताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान, और उत्कृष्टता को सम्मानित करने का भव्य आयोजन

मुलाक़ात का संदेश

इस मुलाक़ात ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर इरादे नेक हों और दिशा स्पष्ट हो, तो संसाधनों की कमी भी एक बड़ी ताक़त बन सकती है। वफ़ा अब्बास ने रक्षा मंत्री को बताया कि लखनऊ की पहचान सिर्फ इमामबाड़ों या तहरी तक सीमित नहीं, बल्कि यह शहर सेवा, सौहार्द और बदलाव की गहरी चेतना से भी जुड़ा है।

राजनाथ सिंह जी ने इस कार्य की सराहना की और समाज में सकारात्मक बदलाव की इन कोशिशों को प्रेरणास्रोत बताया।

यह भेंट सिर्फ योजनाओं की रिपोर्टिंग नहीं थी, बल्कि एक संकल्प था – “बेटियों को आगे बढ़ाने का, शिक्षा को हथियार बनाने का, और जरूरतमंदों तक सरकार की मदद पहुंचाने का।”

अम्बर फाउंडेशन की ये मुहिमें उस नई लखनऊ की तस्वीर हैं, जो अपने अतीत की तहज़ीब के साथ भविष्य की उड़ान भरने को तैयार है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *