“बाराबंकी से पहलगाम तक भाईचारे का पैगाम: आतंकियों से लड़कर शहीद हुए सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को गांधी जयंती ट्रस्ट देगा 51 हजार की मदद, एलजी मनोज सिन्हा के माध्यम से पहुंचेगी सहायता”

THlkaEDITR
4 Min Read

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी। गांधीवादी मूल्यों के जीवंत प्रतीक और समाजवादी चिंतन के ध्वजवाहक राजनाथ शर्मा को रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में नागरिक अभिनंदन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाराबंकी ईदगाह कमेटी और सेवा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

समारोह में ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद उमैर किदवई ने कहा कि “राजनाथ शर्मा महात्मा गांधी की सोच के वारिस हैं और गांधी-लोहिया के विचारों का अद्भुत समन्वय हैं।” उन्होंने आगे कहा कि राजनाथ शर्मा सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और उनकी सहजता एवं सादगी उन्हें आम जनमानस से अलग करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमीर हैदर ने की। नागरिक अभिनंदन के दौरान राजनाथ शर्मा को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में राजनाथ शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक सरोकारों से निरंतर जुड़े रहने का संकल्प दोहराया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने अपने संबोधन में कहा, “राजनाथ शर्मा उस पीढ़ी से हैं जिनकी डांट भी महकती है।” समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराज किदवई ने कहा कि डॉ. लोहिया की विचारधारा को अपने जीवन में उतारने वाले राजनाथ शर्मा का ईदगाह कमेटी द्वारा अभिनंदन कौमी एकता का जीवंत उदाहरण है।

वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद हशमत उल्ला ने अपने शेर के माध्यम से राजनाथ शर्मा के जज़्बे को सलाम किया:
“दुआ करो कि सलामत रहे हौसला इनका, एक चराग कई आंधियों पर भारी है।”
उन्होंने कहा कि आज के दौर में गांधीवादी कहने को बहुत हैं, पर गांधी के विचारों पर जीवन बिताने वाले विरले ही हैं, और उनमें से एक राजनाथ शर्मा हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता शऊर कामिल किदवई ने निष्पक्ष छवि को राजनाथ शर्मा की सबसे बड़ी ताकत बताया। ईदगाह कमेटी के संयुक्त सचिव ताज बाबा राईन ने कहा कि “राजनाथ शर्मा का सम्मान वास्तव में कौमी एकता की मिसाल है।”

सभा को वासिक वारसी, मोहम्मद अहमद शाहेनशाह, शाहाब खालिद, सरवर अली, अनवर महबूब किदवई, मृत्युजय शर्मा, हुमायूं नईम खान समेत कई गणमान्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सलाउद्दीन किदवई, शिवशंकर शुक्ला, विजय कुमार सिंह मुन्ना, अताउर्रहमान सज्जन, संजय तिवारी, तौकीर कर्रार, आमिर अली, मोहम्मद उमेर, पाटेश्वरी प्रसाद, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सगीर उल्लाह, नीरज दूबे, विनोद भारती, सै हारिश, रणंजय शर्मा, विजयपाल गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


शहादत को सलाम: सैयद हुसैन शाह के परिवार के लिए आगे आया गांधी ट्रस्ट

बाराबंकी।
समारोह के दौरान गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सैयद आदिल हुसैन शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

राजनाथ शर्मा ने कहा, “सैयद हुसैन शाह ने निहत्थे होकर आतंकियों से भिड़कर अपने साथियों की जान बचाई और अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट और ईदगाह कमेटी मिलकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के माध्यम से शहीद के परिवार को 51 हजार रुपये की सहायता राशि भेजेंगे।

राजनाथ शर्मा ने देशवासियों से अपील की कि इस कठिन घड़ी में हमें सैयद हुसैन शाह के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए और उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए, ताकि देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश और मजबूत हो।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *