तहलका टुडे टीम
ग्रेटर नोएडा, 4 सितम्बर 2025।भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रोसेसिंग और पैकेजिंग प्रदर्शनी प्रो-पैक इंडिया 2025 के दूसरे दिन (40 सितम्बर) को इंडस्ट्री जगत की जानी-मानी हस्तियों ने मेले की रौनक बढ़ाई।
अम्बर पैकेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के वफा अब्बास और इंडियन इंडस्ट्रीज चैंबर ऑफ ट्रस्ट के सचिव सैयद रिज़वान मुस्तफा ने आज प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का मुआयना किया, वहां मौजूद डायरेक्टरों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कई नवीनतम प्रोडक्ट्स तथा तकनीकों की बारीकी से जानकारी हासिल की।
माहौल में उत्साह और नवाचार की झलक
मेले का वातावरण ऊर्जा, नवाचार और उत्साह से परिपूर्ण रहा।
अत्याधुनिक मशीनों और स्मार्ट पैकेजिंग तकनीकों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ किया गया। दर्शकों और उद्योग विशेषज्ञों ने मशीनों के लाइव डेमोंस्ट्रेशन और हाई-टेक प्रोडक्ट्स को देखकर गहरी रुचि दिखाई।
वैश्विक मंच पर भारतीय पैकेजिंग इंडस्ट्री की ताक़त
यह आयोजन न केवल भारतीय पैकेजिंग सेक्टर की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है बल्कि वैश्विक उद्योगों के साथ साझेदारी और निवेश के नए अवसर भी खोलता है।
वफा अब्बास और सैयद रिज़वान मुस्तफा की मौजूदगी ने प्रदर्शनी को और भी प्रभावशाली बना दिया, क्योंकि दोनों ही हस्तियां अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार और विकास को आगे बढ़ाने के लिए जानी जाती हैं।