उत्तर प्रदेश की तरक्की में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का नया इंकलाब – TISE CON 2025 का भव्य आगाज

THlkaEDITR
3 Min Read

उत्तर प्रदेश की तरक्की में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का नया इंकलाब – TISE CON 2025 का भव्य आगाज

तहलका टुडे टीम/मोहम्मद तकी हसनैन

लखनऊ, 20 फरवरी 2025 – उत्तर प्रदेश के शैक्षिक और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आज TISE CON 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस इंडस्ट्री-अकादमिक मीट एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ने देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों और नीति-निर्माताओं को एक साझा मंच पर लाकर तकनीकी नवाचार, सतत विकास और कौशल उन्नयन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है।

 


https://www.youtube.com/live/D9yHv5ICRhE?si=oBP7SO5efb8HPSaJ

वैश्विक भागीदारी – भारत से लेकर विश्व तक का संकल्प

इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, दक्षिण कोरिया, कतर, यूएई और उज़्बेकिस्तान जैसे देशों के प्रमुख शिक्षाविद, वैज्ञानिक, उद्योग विशेषज्ञ और नीति-निर्माता शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन वैश्विक स्तर पर बायोटेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत विकास और अंतःविषय अनुसंधान में नए विचारों और साझेदारियों को जन्म दे रहा है, जिससे तकनीकी विकास और इंडस्ट्री-एकेडमिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।


तकनीकी नवाचारों की नई इबारत लिख रहा है TISE CON 2025

यह सम्मेलन सिर्फ चर्चा का मंच नहीं, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने वाला ऐतिहासिक अवसर है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, इंडस्ट्री 4.0, ग्रीन एनर्जी, पर्यावरणीय सतत विकास और नवाचार से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान और शोध प्रस्तुतियां हो रही हैं।

सम्मेलन में प्रमुख आकर्षण:
✔️ मुख्य अतिथि: पद्मश्री प्रो. जी.डी. यादव, पूर्व कुलपति, ICT मुंबई
✔️ विशेष संबोधन: प्रो. सैयद वसीम अख्तर, माननीय चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
✔️ पैनल चर्चा: “विकसित भारत @2047 के लिए कुशल कार्यबल का निर्माण”
✔️ TISE CON EXPO 2025: अत्याधुनिक शोध, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और इंडस्ट्री सहयोग का प्रदर्शन


उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और शैक्षिक विकास में नई क्रांति

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी द्वारा यह आयोजन उत्तर प्रदेश को तकनीकी और औद्योगिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह न केवल शोध और विकास को नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और इंडस्ट्री लीडर्स के लिए सीखने और नेटवर्किंग का एक अनूठा अवसर भी साबित होगा।

यह सम्मेलन जारी है और इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग का एक नया अध्याय लिख रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश और भारत के विकास को गति मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *