प्रयागराज: महाकुंभ में भीषण आग, सिलेंडरों के विस्फोट से मची अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज भयानक आग लगने से हड़कंप मच गया। तुलसी मार्ग पर सेक्टर-19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर लीक होने के कारण लगी, जिसके बाद अंदर से सिलेंडरों के फटने की आवाजें आने लगीं। आग तेजी से फैलते हुए दूसरे शिविरों की ओर बढ़ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट भेजे गए हैं। साथ ही मीडिया सेंटर से रवाना की गई दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। एनडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।
शिविर के अंदर से अब भी हल्के विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई एंबुलेंस भी मौके पर बुलाई गई हैं। आग को काबू में करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन फिलहाल आग बेकाबू दिखाई दे रही है। शिविर में मौजूद लोग अन्य सिलेंडरों को लेकर बाहर भाग रहे हैं।
इस हादसे ने मेला क्षेत्र में प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है।