महाकुंभ 2025: संगम तट पर भगदड़, 17 की मौत – प्रयागराज में अलर्ट, अमृत स्नान रद्द
प्रयागराज | मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने उमड़ी करोड़ों की भीड़ में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार-बुधवार देर रात संगम नोज पर भगदड़ के कारण 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया है।
हादसे के बाद संगम नोज पर हाई अलर्ट
- 70+ एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं, घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
- NSG कमांडो ने मोर्चा संभाला, संगम नोज पर आम लोगों की एंट्री रोकी।
- प्रयागराज की सीमाओं पर श्रद्धालुओं की एंट्री बंद, मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी।
पीएम मोदी ने योगी से की बात, प्रशासन अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ महिलाएं गिर गईं और श्रद्धालुओं की भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ती गई।
महाकुंभ में ऐतिहासिक भीड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
- मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान था।
- मंगलवार को ही 5.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।
- पूरे प्रयागराज में 60,000+ जवानों की तैनाती, फिर भी हादसा टालने में नाकामी।वह
श्रद्धालुओं से अपील – अफवाहों से बचें, संयम बनाए रखें
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है, स्थिति नियंत्रण में है।
➡ महाकुंभ से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें!