सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन, छात्रों को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने का संकल्प

THlkaEDITR
3 Min Read

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी। शिक्षा के साथ खेलों के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हुए लखनऊ पब्लिक स्कूल, एलपीएस चौराहा, बाराबंकी में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने फीता काटकर कोर्ट का शुभारंभ किया।

खेलों से होगा समग्र विकास

विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा,
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। शिक्षा के साथ खेलकूद और शारीरिक श्रम भी उतना ही आवश्यक है। हमारा लक्ष्य छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि खेलों में भी सर्वश्रेष्ठ बनाना है। विद्यालयों में हम एथलेटिक्स, स्वीमिंग, हॉकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस सहित अन्य खेलों की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त कर रहे हैं।”

खेलों से छात्रों में अनुशासन और आत्मनिर्भरता

विद्यालय के महाप्रबंधक शिखर सिंह ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अनुशासन, टीम वर्क, आत्मनिर्भरता, सहनशीलता और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम भी हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज हमेशा से छात्रों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

बास्केटबॉल कोर्ट पर रोमांचक मुकाबले

उद्घाटन अवसर पर एलपीएस, ए-ब्लॉक, लखनऊ और एलपीएस आम्रपाली, लखनऊ के बीच फ्रेंडली बास्केटबॉल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एलपीएस आम्रपाली ब्रांच विजेता रही, जबकि एलपीएस ए-ब्लॉक उपविजेता बना। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. एस.पी. सिंह, पूर्व एमएलसी कांति सिंह, और महाप्रबंधक शिखर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को मैडल व सम्मान प्रदान किया।

विद्यालय में पहले से उपलब्ध आधुनिक सुविधाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ऋतु सिंह ने कहा,
“हमारा उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है। विद्यालय में पहले से ही ओपन जिम, फुटबॉल ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, स्विमिंग पूल, इंडोर गेम्स एरिया और ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण इसी संकल्प का हिस्सा है।”

उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में पूर्व एमएलसी कांति सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग, राम प्रकाश वर्मा, अंगद वर्मा, अधिवक्ता पंकज सिंह, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

बास्केटबॉल कोर्ट के उद्घाटन से छात्रों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ और विद्यालय का वातावरण उत्साह से भर गया। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी छात्रों को और अधिक आधुनिक खेल सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *