चमकता चेहरा, इंसानियत का हमदर्द: जुहैर अंजुम खान को श्रद्धांजलि
बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और जिंदगी फाउंडेशन के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान के असमय निधन ने जनपद को शोक में डुबो दिया। उनके सम्मान और सेवा-भावना को याद करने के लिए बाराबंकी शहर के लखपेडाबाग स्थित लोहिया भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में जुहैर अंजुम खान के चाहने वालों, जिंदगी फाउंडेशन के सदस्यों और सपा नेताओं समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने उनके संघर्षशील जीवन, समाज सेवा और गरीबों के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सपा नेताओं और समाजसेवकों ने किया याद
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, धीरेन्द्र वर्मा ,पूर्व विधायक रतनलाल राव, ज़िला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड दानिश सिद्दीकी, एडवोकेट हुमायूं नईम खान, ज़िला उपाध्यक्ष सपा मोहम्मद सबाह, सरदार हरपाल सिंह, नीता अवस्थी, और फाउंडेशन के महामंत्री मनजीत सिंह धामी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट हुमायूं नईम खान ने कहा, “जुहैर अंजुम खान एक संघर्षशील समाजसेवी और समाजवादी नेता थे। उन्होंने समाज के दबे-कुचले और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी के लिए संघर्ष का इतिहास रचा।”
प्रदेश सचिव जावेद सईद ने कहा, “जुहैर साहब ने हमेशा गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए काम किया। उनके आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
जिंदगी फाउंडेशन का समाज के प्रति योगदान
जिंदगी फाउंडेशन, जिसकी नींव जुहैर अंजुम खान ने समाज के हर वर्ग की मदद के लिए रखी थी, पिछले 11 वर्षों से अनवरत सेवा कर रहा है। गरीबों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराना, मरीजों और उनके तीमारदारों को फल, दूध, ब्रेड और अन्य राहत सामग्री बांटना फाउंडेशन के प्रमुख कार्यों में शामिल हैं।
फाउंडेशन के महामंत्री मनजीत सिंह धामी ने कहा, “हम जुहैर साहब के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग की सेवा करते रहेंगे।”
एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व को विदाई
जुहैर अंजुम खान के संघर्ष और समर्पण ने उन्हें हर दिल अजीज बना दिया। उनका अलविदा कहना न केवल उनके परिवार और फाउंडेशन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उनके आदर्शों को जीवित रखा जाएगा और उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।
अलविदा, जुहैर अंजुम खान।
आपकी यादें और आपकी समाजसेवा सदा प्रेरणा देती रहेंगी।