रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचेगे आज, तहजीब के शहर लखनऊ की आन बान शान रहे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती पर होंगे विशेष कार्यक्रम

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचेगे आज, तहजीब के शहर लखनऊ की आन बान शान रहे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती पर होंगे विशेष कार्यक्रम

तहलका टुडे टीम

लखनऊ। सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए 23 दिसंबर को लखनऊ पहुंचे। यह दौरा भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को समर्पित है।

प्रथम दिन का कार्यक्रम

23 दिसंबर को अपराह्न 3:05 बजे रक्षामंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास गए।

दूसरे दिन के मुख्य कार्यक्रम

24 दिसंबर को रक्षामंत्री सुबह 11:00 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की गई हैं।

दोपहर 12:30 बजे कैंट क्षेत्र के दिलकुशा लॉन में ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का शुभारंभ करेंगे। इस मेले का उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और सुविधा प्रदान करना है।

शाम 5:30 बजे चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित काव्य पाठ में भाग लेकर अटल जी की कविताओं और साहित्यिक योगदान को श्रद्धांजलि देंगे।

अंतिम दिन की गतिविधियां

25 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 11:00 बजे ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें देश में सुशासन और विकास पर चर्चा होगी।

दोपहर 12:15 बजे चौक के कुड़िया घाट पर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात रक्षामंत्री 1:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस दौरे से न केवल लखनऊ के नागरिकों को अटल जी की स्मृतियों और उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा को करीब से जानने का अवसर मिलेगा, बल्कि युवा वर्ग के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा भी साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top